सरदार पटेल की जयंती पर भाजपा द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन आज
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री एवं टुकड़े टुकड़े देसी रियासतों को मिलाकर अखंड भारत का निर्माण करने वाले भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर भाजपा नगर इकाई द्वारा 31 अक्तूबर सोमवार को सुबह 8 बजे से रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। भाजपा के नगर महामंत्री व उक्त कार्यक्रम के प्रमुख ओपी कुशवाहा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि सोमवार को सुबह चंदकुआं चौराहा स्थित लक्ष्मीबाई स्मारक से रन फॉर यूनिटी की शुरुआत होगी और सरोजनी नायडू पार्क स्थित सरदार पटेल स्मारक पर समाप्त होगी। वहां पर सरदार पटेल की जयंती मनाई जाएगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं व नगरवासियों से उक्त कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें