लापता हुआ ससुराल आया युवक
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। भिंड से यहां तहसील क्षेत्र के गांव घुसिया स्थित अपनी ससुराल आए युवक के लापता हो जाने की घटना सामने आई है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घुसिया निवासी सुरेश पुत्र राधेलाल परिहार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका दामाद रवींद्र उर्फ जानू पुत्र अवधेश निवासी ग्राम पीपरी अंधियारी जिला भिंड 23 अक्तूबर को अपनी पत्नी व बच्ची को साथ लेकर आया था। पत्नी व बच्ची को यहां पर छोड़कर रवींद्र रायबरेली में रहने वाले अपने परिजनों के पास जाने की बात कहकर उसी दिन घुसिया से चला गया था लेकिन अब तक वह रायबरेली में अपने परिजनों के पास नहीं पहुंचा है। सभी जगह तलाश करने पर भी कोई पता नहीं चल सका है। ससुर सुरेश ने रिपोर्ट दर्ज कर दामाद की खोजबीन करने की मांग पुलिस से की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें