दिनों दिन बढ़ रहा है डेंगू का प्रकोप, अस्पतालों में रोज दर्जनों की संख्या में भर्ती हो रहे मरीज
कोंच से पुरुषोत्तम रिछारिया की रिपोर्ट
* मच्छरों की रोकथाम को लेकर पालिका पर कुंभकर्णी नींद में सोने का नागरिकों का आरोप
कोंच। नगर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी तेजी से अपने पांव पसार रही है। डेंगू के बढ़ते प्रकोप का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा नगर में संचालित सभी क्लीनिक्स व नर्सिंग होम्स में धड़ाधड़ मरीज भर्ती हो रहे हैं। लगातार गिरती हुईं प्लेलेट्स लोगों को बुरी तरह डरा रहीं हैं। हालांकि डेंगू से बचने के लिए लोग हर जरूरी एहतियात बरत रहे हैं लेकिन इसका बढ़ता दायरा चिंता का सबब बना है। इस पूरे मामले में मच्छरों की रोकथाम को लेकर नगर पालिका पर कुंभकर्णी नींद में सोने के आरोप लग रहे हैं। युवा सपा नेता आशु सिद्दीकी, शांतनु यादव, गहोई महिला मंडल की मंत्री समाजसेविका रजनी डेंगरे, गृहणी पूनम निरंजन, फरहा सिद्दीकी, छवि द्विवेदी, छात्र दीपक पटेल आदि का कहना है कि नगर पालिका सिर्फ दिखावे के लिए यदा कदा ही फॉगिंग मशीन चलाती है और फॉगिंग के नाम पर असरदार दवा का छिड़काव भी नहीं किया जाता है जबकि मच्छरों के खात्मे के लिए नालियों के किनारे व अन्य तमाम खुले स्थानों पर डीटीटी का छिड़काव किया जाना बेहद आवश्यक है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें