पुलिस महिला परिवार परामर्श केन्द्र पर आये मामलों में से 6 परिवारों में हुआ आपसी सहमति पर समझौता
महिला परिवार परामर्श केन्द्र की टीम में शामिल उ0नि0 रानी गुप्ता, प्रभारी महिला परामर्श केन्द्र, नसीम खांन,अरविन्द दीक्षित,विनोद पाठक, म0का0 प्रियंका,म0का0 उर्मिला यादव,म0का0 श्वेता आदि का सहयोग सराहनीय रहा ।
परिवार परामर्श केन्द्र पर आये मामलों में से छै: मामलों का निस्तारण कर दम्पत्ति में समझौता कराया गया।जिसमें पहले मामले में श्रीमती ऊषा देवी पत्नी बलराम निवासी गुमनाबारा पिछौरा थाना नवाबाद जनपद झांसी का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया,दूसरे मामले में श्रीमती मुमतरीन पत्नी आमिर निवासी किदवई नगर थाना गुरसायगंज जनपद कन्नौज का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया,तीसरे मामले में श्रीमती आरती देवी पत्नी मानवेन्द्र निवासी ग्राम अकौढी थाना जालौन जनपद जालौन का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया,चौथे मामले में श्रीमती खुशबू पत्नी धन सिंह निवासी पूंछ थाना पूंछ जनपद झांसी का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया ,पांचवें मामले में श्रीमती पूजा पत्नी रामजी निवासी कस्बा व थाना भरथना जनपद इटावा का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया,छठवें मामले में श्रीमती रानी पत्नी जितेन्द्र निवासी कस्बा व थाना उरई जनपद जालौन का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें