अस्पताल के गेट नंबर 2 पर गंदगी का अंबार, बदबू से दुकानदार परेशान



जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट नंबर 2 पर गंदगी तथा बदबू से दुकानदार परेशान। शिकायत करने के बावजूद भी आज तक नहीं कराई गयी सफाई। दुकानदारों ने अस्पताल कर्मियों पर गंदगी फैलाये जाने का लगाया आरोप।दुकानदारो ने मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र।सरकार के स्वच्छता अभियान को पलीता लगाए जाने का उदाहरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट नंबर 2 पर देखने को मिल जाएगा। अस्पताल के कर्मियों द्वारा गेट नंबर 2 पर गंदगी फैला कर सरकार के उस अभियान को पलीता लगाया जा रहा है, जिसके लिए सरकार करोड़ों रुपए स्वच्छता अभियान के लिए खर्च कर रही है। दुकानदार शैलेंद्र श्रीवास्तव, मामा समोसा, डॉ वाईएस , चंद्र प्रकाश कुशवाहा,देवी दास गुप्ता, कपिल कुशवाहा, सुनील प्रजापति, सोनू अवस्थी, पवन मिश्रा, आदि ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी दुकान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट नंबर 2 के सामने स्थित है। अस्पताल का गेट नंबर 2 हमेशा ही बंद रहता है। अस्पताल का कूड़ा करकट तथा गंदे कपड़े दवाई आदि सभी सफाई कर्मियों द्वारा लगातार गेट नंबर 2 पर फेंक दिया जाता है। जिससे गेट नंबर दो न सिर्फ गंदगी का अंबार लगा हुआ है बल्कि उस गंदगी से बदबू भी फैल रही है। जिससे वहां बैठे दुकानदार बदबू से परेशान है। जिसके चलते ना तो दुकानदार अपनी दुकान पर बैठ पा रहा है। और ना ही ग्राहक दुकानों पर आ पा रहे हैं। इस कूढ़ा और गंदगी से संक्रामक रोगों के पनपने की भी आशंका सता रही है।जिसकी कई बार शिकायत करने पर भी आज तक कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया