निःशुल्क नेत्र शिविर में किया गया 150 रोगियों का परीक्षण
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। स्थानीय विमल नेत्र परीक्षण केंद्र के तत्वावधान में रतन ज्योति नेत्रालय के सहयोग से रविवार को अमरचंद माहेश्वरी इंटर कॉलेज में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें 150 नेत्र रोगी देखे गए।
शिविर में विमल नेत्र परीक्षण केंद्र के संचालक व वरिष्ठ नेत्र परीक्षक डॉ. कुलदीप सिंह ने 150 नेत्र रोगियों का परीक्षण कर उनको निःशुल्क रूप से दवाएं व चश्मे बांटे और आवश्यक परहेज बरतने को लेकर जागरूक किया। शिविर में आए नेत्र रोगियों में से 30 रोगियों को चश्मे बांटे गए जबकि 60 रोगियों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। ऐसे सभी लोगों का पंजीकरण कर उन्हें ऑपरेशन हेतु सोमवार को आरक्षित वाहनों के माध्यम से ग्वालियर भेजा जाएगा जहां उनका निःशुल्क रूप से ऑपरेशन किया जाएगा और दो दिन के बाद उन सभी को वापस लाया जाएगा। शिविर के संयोजक एड. सरनाम सिंह यादव ने कहा कि निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन से नगर व ग्रामीण क्षेत्र के गरीब वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाना विमल नेत्र परीक्षण केंद्र का सराहनीय प्रयास है। शिविर की व्यवस्था में अमन गौतम, अतुल विश्वकर्मा, अंकित याज्ञिक आदि स्टाफ कर्मी लगे रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें