सरकारी नियमों के विपरीत गरजती L&Tमशीनो को नहीं किसी नियम की परवाह



किसानों की जमीनो पर गरज रही बालू माफियों की पोकलैंड मशीनों को मूकदर्शक बने देख रहे जिम्मेदार


महोबा (पनवाड़ी)। लाल लाल नोटों की गरमी के आगे दब गई हर नियमावली की फाइल, धरती का सीना चीरकर निकाला जा रहा लाल सोना, खनिज नियमों की लगातार खनन माफियाओं द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही हैं , सरकारी टेंडरों के माध्यम से महोबा के किसानों की जमीन पर बालू की जमी परत को हटाकर कृषि योग्य भूमि बनाने के लिए बालू खनन के पट्टे स्वीकृत किये गये हैं। जिनके सरकारी नियम के अनुसार क्षेत्रीय किसानों को ही देने का प्रावधान है। खनिज माफिया खनिज नियमों को दरकिनार कर किसानों के पट्टे की जमीन पर पोकलैंड मशीन से बालू खनन कर रहे हैं। और राजस्व को प्रतिदिन लाखों का चूना लगा रहे है।

बालू हटाकर कृषि योग्य समतल भूमि करने हेतु शासन द्वारा अनुमति दी गयी है, जिसका भरपूर लाभ खनन माफिया उठा रहे हैं और खनिज नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम भारी-भरकम मशीनरी का प्रयोग कर लाल सोने को निकल रहे हैं। बता दें कि महोबा जिले के थाना पनवाड़ी अंतर्गत खंगर्रा मौजा में पोकलैंड मशीनों से तय मानक से अधिक गहराई से बालू का खनन किया जा रहा है।  एवं बालू ट्रकों में ओवरलोड भरकर बेची जा रही हैं। जिससे राजस्व को प्रतिदिन लाखो का चूना लगाया जा रहा है

खदानों में खनन इतनी गहराई से किया जा रहा है कि जमीन से पानी निकल आया है। आश्चर्य की बात यह है कि पनवाड़ी से लेकर तहसील कुलपहाड़ एवं जिला मुख्यालय में बैठे उच्च अधिकारी भी मूकदर्शक बने हैं । लगातार क्षेत्रीय एवं जिला के अधिकारी माफियाओं के इस कारोबार को देख रहे है। तथा सरकार की महत्वकांक्षी योजना पर पलीता लगा रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खनन माफियाओं ने लालफीताशाही से लेकर अफसरशाहिओं को गुलाबी फूल देकर खुश कर दिया है। जब इस मामले में उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ अरुण कुमार दीक्षित से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में अभी यह मामला आया है, जांच टीम गठित कर एवं खनिज अधिकारी को मौके पर भेजकर जांच कराईं जायेगी वही क्षेत्र के सत्ता पक्ष का आशीर्वाद होने के कारण बालू माफियाओं के द्वारा बेधड़क होकर अवैध खनन एवं अवेध रॉयल्टी को अंजाम दिया जा रहा है जागरूक नागरिकों समाजसेवियों नें बताया कि ओवरलोड ट्रकों से सड़कें ध्वस्त हो रही है


महोबा ब्यूरो संतोष कौशिक कि रिपोर्ट

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया