भारत विकास परिषद द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन।भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा के द्वारा स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज उरई रोड में भारत को जानो प्रतियोगिता के अंतर्गत क्विज का आयोजन आचार्य माधव व्यास, राज नारायण और श्याम किशोर के सहयोग से प्रकल्प प्रभारी अरविंद श्रीवास्तव के निर्देशन में किया गया। प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में जूनियर लौना से दीप्ति कक्षा 8 और काजुल कक्षा 8, शिवाजी कॉन्वेंट से भूमि राठौर कक्षा 7और वैष्णवी गुर्जर कक्षा6 , छत्रसाल इंटर कॉलेज से रजत कक्षा 8और सोहित गौतम कक्षा 8, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज से बद्रीनाथ द्विवेदी कक्षा 8 गगन भदौरिया कक्षा 6, आर जे कॉलेज से दीपक शर्मा और परी याज्ञिक आदि की कुल 6 टीम ने प्रतिभाग किया। वरिष्ठ वर्ग में स्वामी विवेकानंद कॉलेज की स्नेहा कक्षा 9और नमन तिवारी कक्षा 11 ,छत्रसाल इंटर कॉलेज के कृष्णा सिंह कक्षा 12तथा सचिन कक्षा 12, आर जे कॉलेज के दीपांशु तथा तान्या की टीम सहित कुल 4 टीम ने प्रतिभाग किया। विभिन्न चरणों में आयोजित प्रतियोगिता के परिणाम के आधार पर कनिष्ठ वर्ग में यूपीएस लौना की टीम ने प्रथम तथा शिवाजी कॉन्वेंट की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग में स्वामी विवेकानंद की टीम ने प्रथम तथा छत्रसाल इंटर कॉलेज की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। परिषद के अध्यक्ष पवन अग्रवाल और सचिव अखिलेश कुमार गुप्ता तथा सदस्य गोपाल पोरवाल के साथ साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य व आचार्यगण के कर कमलों द्वारा विजेताओं और उप विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। प्रकल्प प्रभारी अरविंद श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। जीती हुई टीम प्रांत स्तर पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें