इनरव्हील स्वर्णिम ने ठाना है टीवी मुक्त भारत बनाना है

 



इनरव्हील क्लब ऑफ स्वर्णिम उरई के द्वारा आज 30 सितंबर को   जिला अस्पताल में योगदान दिया गया। मोदी जी के विजन सेवा पखवाड़े में प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान में सहयोग हेतु क्लब की सदस्यों ने योगदान दिया। ''इनरव्हील स्वर्णिम ने ठाना है टीवी मुक्त भारत बनाना है'' क्लब की ओर से टीवी रोगियों को अपनाने के लिए परियोजना तैयार की गई, और भोजन आपूर्ति वितरित की गई । क्लब द्वारा 20 गरीब टीवी रोगियों को गोद लिया गया। सभी रोगियों को पोस्टिक आहार दलिया, सत्तू, गुड़ ,मूंगफली ,सामान्य दबाएं आदि सामग्री वितरित की गई जिससे कि उन्हें रोगों से लड़ने की ताकत मिल सके।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर देवेंद्र भिटोरिया D.T.O., डॉक्टर संजीव गुप्ता M.O., डॉ कौशल किशोर M.O., उषा दुबे D.E.O., एवं समस्त टीवी रोग विभाग कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सरकार के अधिकारी ने विशेष रूप से राखी महेश्वरी, अध्यक्ष आरती दुबे ,चार्टर प्रेसिडेंट पुष्पा अग्रवाल ,उपाध्यक्ष माधुरी गुप्ता, सचिव शशि सिंह ,संपादक सरिता सिंघल, नेहा उपाध्याय, अरुणा दीक्षित ,डॉक्टर ममता स्वर्णकार के समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद दिया।  कार्यक्रम  के अंत में उपस्थित सरकार के अधिकारियों, डॉक्टर्स एवं सभी कर्मचारियों का क्लब की अध्यक्ष आरती दुबे ने आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया