कोंच सी ओ शैलेंद्र कुमार बाजपेई और थाना प्रभारी एट रूप कृष्ण त्रिपाठी के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर वेद प्रकाश मिश्रा का किया गया विदाई समारोह



रिपोर्टर प्रदीप शिवहरे

एट विदाई समारोह 

थाना कोतवाली एट में सब स्पेक्टर वेद प्रकाश मिश्रा जी का किया गया  विदाई समारोह।


आपको बता दें कि वर्तमान में एट कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर वेद प्रकाश मिश्रा जी का आज विदाई समारोह रखा गया। वेद प्रकाश मिश्रा 1982 से लेकर 2022 के माह सितम्बर को उन्होंने अपनी ड्यूटी के कार्यकाल का समय पूर्ण कर लिया। 


लगभग 40 वर्ष का कार्य काल पुलिस सेवा में पूर्ण किया। जिसको लेकर थाना कोतवाली में बिदाई  समारोह रखा।


 शैलेंद्र कुमार बाजपेई जी एट थाना प्रभारी रूप किसने त्रिपाठी रूप कृष्ण त्रिपाठी द्वारा माला पहना कर सम्मानित किया इस मौके पर स्टाफ केलोग भाभुक हो गए।उनका कार्य काल बहुत नेक, बुहुत ही अच्छा व ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करते रहे।  जिससे उनके पुलिस कार्य काल से हर जगह सम्मान मिला। इस मौके पर एस बी आई एट मैनेजर अविनाश चंद्र शुक्ला,

एसआई वसीम एस आई शिवकरण, एसआई मसूर अंसारी, एसआई राजेश सिंह, एसआई सुनील कुमार सैनी, एस आई कुंज बिहारी, एस आई पवन, एस आई विपिनकुमार  दीवान लक्ष्मीकांत त्रिपाठी दीवान अरविंद कुमार यादव सिपाही पुष्पेंद्र, देवा, जितेंद्र कुमार , व महिला पुलिस एवम मीडिया प्रभारी एवम शहर के बुजुर्ग और सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया