ग्राम औंता में कृषक की गोली मारकर की गई हत्या,हत्यारे मृतक की बन्दूक भी लूट ले गये
एसपी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शीघृ खुलासा करने का दिया गया निर्देश
उरई(जालौन)।चुर्खी थाना के अन्तर्गत ग्राम औता में किसान राजकिशोर दीक्षित उम्र करीब 65 वर्ष पुत्र सेवाराम दीक्षित की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की खबर मिलते ही चुर्खी थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी मय पुलिस बल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए थे।
बताया गया है कि घटनास्थल पर खून के निशान न मिलने से संभावना जताई जा रही है कि हत्या कहीं और हुई होगी।लाश यहां रखी गई समझ में आ रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रविकुमार व अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का निरीक्षण किया। हत्या आरोपी मृतक की बंदूक भी चुरा कर ले गए।पुलिस अधीक्षक द्वारा चुर्खी थानाध्यक्ष को टीम बनाकर शीघृ ही घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया गया है।चुर्खी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें