आयुर्वेद दिवस के अंतर्गत हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कोंच जालौन कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत परैथा में आज शुक्रवार को आयुष मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के अनुपालन के क्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी जालौन डॉ सत्येन्द्र पटेल के निर्देशानुसार राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय , चांदनी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार वर्मा ने आयुर्वेद दिवस 23 अक्टूबर 2022 के उपलक्ष्य में " हर दिन हर घर आयुर्वेद " कार्यक्रम के अन्तर्गत साप्ताहिक (26सितम्बर-02अक्टूबर) विषय आयुर्वेद आहार -उचित समय, उचित मात्रा, उचित गुणवत्ता, उचित विधि, विरूद्ध आहार का त्याग के अंतर्गत प्रातः सेशन में प्राथमिक विद्यालय परैथा में जाकर बच्चों एवं शिक्षकों को आयुर्वेद अनुसार आहार - विहार व विरूद्ध आहार, दालों एवं मोटे अनाजों की स्वस्थ रहने में उपयोगिता तथा स्वस्थ दिनचर्या के बारे में बताया गया। ऋतु अनुसार आहार-विहार व विरूद्ध आहार, व्यक्ति की प्रकृति के संबंध में जानकारी, घर में उपलब्ध मसालों का औषधीय प्रयोग के विषय में जानकारी दी गई, साथ ही हल्का योग कराया गया एवं योग से होने वाले लाभों को बताया गया । कार्यक्रम के द्वारा लोगों को आयुर्वेद के मूल सिद्धांत स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य का रक्षण एवं रोगी व्यक्ति के रोग का शमन करने के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य एवं विद्यालय स्टाफ ने योगदान दिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें