पोषण रैली निकाल कर बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा चलाए जा रहे पोषण माह में शुक्रवार को रैली निकालकर लोगों को बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया।
खंड विकास कार्यालय पर बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊषा देवी व बीडीओ विपिन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। जो मुख्य मार्ग पर होकर बाल विकास परियोजना कार्यालय पहुंची जहां उसका समापन हो गया। रैली में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां बैनर व स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लेकर चल रहीं थीं। इस दौरान मुख्य सेविका ऊषा देवी, कंचन वैद, अंजली वर्मा, सुनीता पटैरिया, ममता निरंजन, शशि राठौर, माधुरी खरे, मीना देवी, गीता देवी, रमा देवी, उर्मिला, रानी देवी, स्नेहलता, कांति देवी आदि कार्यकर्त्रियां शामिल रहीं।गौरतलब हो कि विकास खंड के 186 आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकर्त्रियों द्वारा पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत साफ सफाई, खाद्य पदार्थों का सेवन, पोषण में निहित विटामिन आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें