गौवंशों के लिए भूसा चारा पानी की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें गौशालाओं में


कोंच
से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच। खंड विकास कार्यालय सभागार में शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित विभागीय बैठक में विकास कार्यों के क्रियान्वयन हेतु अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए गए। खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत जारी विकास कार्य शीघ्र पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। गौशालाओं की समुचित देखभाल करें और सुनिश्चित करें कि जरा भी गंदगी न रहे, गौवंशों के लिए भूसा चारा पानी की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले घरों का काम समय सीमा के अंदर पूर्ण किए जाएं, पंचायत भवन नियमित रूप से खोला जाए। खंड विकास अधिकारी ने कई अन्य विंदुओं पर भी समीक्षा की। बैठक में संयुक्त बीडीओ विपिन गुप्ता, एडीओ पंचायत नरेशचंद्र दुवे, एडीओ कॉपरेटिव रमेश वर्मा, सचिव मनोज चतुर्वेदी, मुन्नालाल, पवन तिवारी, वसीम खान, अनुज गुप्ता, नरेंद्र पटेल, पूनम सिंह, शिल्पी राजपूत, जेई पवन, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रशांत कुमार, कुसुम निरंजन आदि मौजूद रहे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया