लोहापीटा युवक की करंट लगने से मौत



सिरसा कलार कस्बा सिरसा कलार में युवक की करंट लगने से मौत हो गई बताया जाता है कि लला 30 वर्ष पुत्र रघुनाथ घर के लोहे के दरवाजे के पास लगा बिजली का बोर्ड बना रहा था तभी अचानक दरवाजे में करंट उतर आया और लला को करंट लग गया लला तुरंत ही मूर्क्षित होकर गिर गया घर वाले आनन फानन में उसे उरई ले गए जहां पर डॉक्टरों ने लला को मृत घोषित कर दिया लला के 3 बच्चे है जिनमे एक सात वर्षीय बच्ची और एक लड़का 4 वर्ष का तथा दूसरा 3 वर्ष का है।लला की पत्नी शिमन का रो रो कर बुरा हाल है। लला सड़क के किनारे लोहापीट की दुकान किए हुए है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया