आटा स्थित जिला पंचायत की जगह पर अवैध रूप से बनाई गई दुकानों को दुकानदार शीघृ खाली कर दें वर्ना ---: अपर मुख्य अधिकारी
उरई(जालौन)।अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विजय प्रकाश वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग(एन0एच0 27) से लगी हुई जिला पंचायत के स्वामित्वाधीन ग्राम आटा में स्थित भूमि पर कुल 42 लोगो द्वारा अवैध कब्जा कर दुकानों का निर्माण कराया गया था। उस भूमि पर 15-20 वर्ष से अवैध रूप से काबिज थे। उपजिलाधिकारी कालपी को जिला पंचायत द्वारा दिनांक 29 सितंबर 2020 को अवैध कब्जा हटवाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया था जिसके क्रम में उपजिलाधिकारी ने दिनांक 30 दिसम्बर 2020 को लेखपाल को पैमाइश करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके क्रम में जिला पंचायत के कर्मचारियों की उपस्थिति में लेखपाल द्वारा पैमाइश पूरी की गयी एवं उसी समय दुकानदारों को अवगत भी कराया गया कि यह जमीन जल्द से जल्द खाली करा दी जायेगी एवं जिला पंचायत कर्मी द्वारा सार्वजनिक सूचना भी चस्पा किया गया। पुनः दिनांक 7 जून 2022 को समस्त दुकानदारों को नोटिस दिया गया एवं प्राप्ति के रूप में हस्ताक्षर भी कराया गया। उन्होने बताया कि नोटिस प्राप्त करने वालों में भोला, अखिलेश कुमार, राममोहन, दुर्गेश नन्दन एवं माता प्रसाद सहित अधिकांश लोगो ने भी हस्ताक्षर किये। दुर्गेश नन्दन एवं शिवम द्वारा आवंटन के संबंध में अपने अभिलेख प्रस्तुत किये गये जिसके संबंध में यह बताया कि श्री दुर्गेश नन्दन द्वारा जिला पंचायत से आवंटन कराया गया किन्तु इनके द्वारा आवंटन तिथि से आज तक न ही इनके द्वारा किराया दिया गया और न ही नाम रजिस्टर्ड हैं एवं इनके संबंध में यह भी बताया कि 05 वर्ष बाद अनुबन्ध नवीनीकरण कराना था किन्तु जिला पंचायत में कभी भी उपस्थित नही हुये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें