कथा व्यास ने चतुर्थ दिवस की कथा में श्रद्धालुओं को किया भाव विभोर



माधौगढ़ (जालौन) श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ कैलोर स्थित आयोजित श्रीराम कथा के चतुर्थ दिवस पर यजमानों द्वारा व्यास पीठ के पूजन के बाद कथा की शुरुआत हुई। कथा में सुंदर भजनों पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर खूब नाचे। कथा व्यास आचार्य तेजस जी महाराज ने कहा कि अनुष्ठानों से भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है, जबकि भगवान भावनाओं से प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि संसार में समृद्धि बढ़ी है, किन्तु शान्ति और तृप्ति कम हुई है। उन्होंने कहा कि आहार शुद्ध होना आवश्यक है। आहार अशुद्ध होने पर जीवन का आधार ही अशुद्ध हो जाता है। उन्होंने श्रीराम, माता जानकी, लव कुश से जुड़े अनेक प्रसंगों को कथा द्वारा प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव विह्विल कर दिया। कथा के समापन पर सभी श्रोताओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान कथा में पूनम सिंह,विनय प्रताप सिंह राजावत ग्राम प्रधान कैलोर , शिवम राजावत , शत्रुघ्न सिंह , शिवेन्द्र सिंह चितौरा , भाई जी , महेश सिंह राजावत  विधायक प्रतिनिधि, राजा भदौरिया , अमित बादल , प्रदीप चौहान , मनोज शिवहरे, दीपक उदैनिया प्रशान्त भदोरिया, शिवम गुप्ता, आशु राजावत  विकास सिंह मनोज कुमार राजावत अकबरपुरा आदि रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया