जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन कालपी क्षेत्र में 1 व 11 अक्टूबर को होगा : सचिव
उरई(जालौन)।तहसीलदार/सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण कालपी ने विधिक साक्षरता शिविर/जागरूकता कार्यक्रमों के सम्बंध में बताया कि मा० सचिव / न्यायाधीश कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौन स्थान उरई के पत्र के द्वारा माह अक्टूबर 2022 में विधिक सेवा कार्यक्रमों/ विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन तहसील कालपी के ग्राम हर्रायपुर के प्राथमिक विद्यालय में दिनांक 1 अक्टूबर 2022 को सायं 4 बजे वरिष्ठ नागरिक कल्याण एवं भरण पण अधिनियम / लोकआदालत के लाभ / स्थायी लोक अदालत के विषय पर एवं कस्बा कालपी के एम०एस० वी० इण्टर कॉलेज कालपी में दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर "पास्को अधिनियम एवं बालिका बालक से किसी भी रूप में कमजोर नहीं / स्थायी लोक अदालत के विषय पर आयोजन किया जाना है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें