सरकारी नियमों के विपरीत गरजती L&Tमशीनो को नहीं किसी नियम की परवाह

किसानों की जमीनो पर गरज रही बालू माफियों की पोकलैंड मशीनों को मूकदर्शक बने देख रहे जिम्मेदार महोबा (पनवाड़ी)। लाल लाल नोटों की गरमी के आगे दब गई हर नियमावली की फाइल, धरती का सीना चीरकर निकाला जा रहा लाल सोना, खनिज नियमों की लगातार खनन माफियाओं द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही हैं , सरकारी टेंडरों के माध्यम से महोबा के किसानों की जमीन पर बालू की जमी परत को हटाकर कृषि योग्य भूमि बनाने के लिए बालू खनन के पट्टे स्वीकृत किये गये हैं। जिनके सरकारी नियम के अनुसार क्षेत्रीय किसानों को ही देने का प्रावधान है। खनिज माफिया खनिज नियमों को दरकिनार कर किसानों के पट्टे की जमीन पर पोकलैंड मशीन से बालू खनन कर रहे हैं। और राजस्व को प्रतिदिन लाखों का चूना लगा रहे है। बालू हटाकर कृषि योग्य समतल भूमि करने हेतु शासन द्वारा अनुमति दी गयी है, जिसका भरपूर लाभ खनन माफिया उठा रहे हैं और खनिज नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम भारी-भरकम मशीनरी का प्रयोग कर लाल सोने को निकल रहे हैं। बता दें कि महोबा जिले के थाना पनवाड़ी अंतर्गत खंगर्रा मौजा में पोकलैंड मशीनों से तय मानक से अधिक गहराई से बालू का खनन किया जा रहा है। एवं ...