जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम प्रधान ने नेपियर घास का रोपण किया गया
कोंच जालौन कोंच विकास खण्ड के ग्राम पंचायत चमारी में ग्राम प्रधान नौशाद मंसूरी ने अपने गांव में जिलाधिकारी चांदनी सिंह की अनूठी पहल एवं खण्ड विकास अधिकारी विपिन कुमार की मौजूदगी में इस का शुभारंभ किया गया इस में गौशालाओं के लिए की गायों माता के लिए हरा चारा देने की पहल पूरे जनपद में किया जाना है इसी क्रम में आज जिलाधिकारी के निर्देश पर कोंच विकास खण्ड के ग्राम पंचायत चमारी में इस का शुभारंभ किया गया जिसमें ग्राम प्रधान नौशाद मंसूरी ने बताया की मेरे गांव में सरकारी जमीन पड़ी थी इस को ग्राम प्रधान ने लेखपाल को बुला कर नाप तौल करवा कर आज एक नये अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें लगभग 1 बीघा जमीन में नेपियर घास का रोपण किया गया इस अभियान को देख कर कोंच विकास खण्ड के ओर भी ग्राम प्रधान इस अभियान को देख कर खूब प्रशंसा कर रहे हैं ओर अपने यहां पर भी अभियान चालाने की चर्चा कर रही है कोंच क्षेत्र में इस मौके पर मौजूद रहे ग्राम प्रधान नौशाद मंसूरी ग्राम पंचायत आधिकारी नरेन्द्र पटेल प्रधान प्रतिनिधि इरफान मंसूरी पंचायत सहायक हेमलता पटेल आदि ग्रामीण मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें