राष्ट्रीय खेल दिवस एवं स्व०मेजर ध्यानचंद जी जन्मदिवस के सुअवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन
उरई(जालौन)।राष्ट्रीय खेल दिवस एवं स्व० मेजर ध्यानचंदजी के जन्मदिवस पर के सुअवसर पर जिला खेल कार्यालय इन्दिरा स्टेडियम उरई के तत्वाधान में जिला स्तरीय हॉकी अण्डर-14 वर्षीय बालक हॉकी प्रतियोगिता एवं स्कूली खेल लैमन दौड व बोरा दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ रवि दीक्षित, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवाकेन्द्र उरई द्वारा स्व०मेजरध्यान चन्द जी चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न स्कूल / विद्यालय अण्डर 14 वर्षीय बालको की 08टीमो ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता खिलाडियों तथा निर्णायको को पुरुस्कार डा० विकास चतुर्वेदी, एवं संजय सिंह प्रबंधक ठा0 महेन्द्र सिंह पब्लिक स्कूल उरई के संयुक्त करकमलो से प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार यादव, उप क्रीड़ा अधिकारी ने किया। आज के प्रतियोगिता के निर्णायक चन्द्रशेखर वर्मा, पूजा कुमारी, महेन्द्र पटेल, सोहित रहे। इस अवसर पर डा० लोकेन्द्र सिंह, सुनील कुमार वर्मा, मो०फिरोज, अरविन्द वर्मा, राघवेन्द्र पॉलीटेक्निक मुकेश भारतीय सीवेन्द्र पाठक, आदि उपस्थित रहे।
हॉकी प्रतियोगिता का पहला मैच जय मां दुर्गा बनाम एस०आर० इंटर कालेज के मध्य खेला गया जिसमें जय माँ दुर्गा हा०से० स्कूल 1-0 से विजयी रही दूसरा मैच सर्वोदय इ०का बनाम जनता इ0कालेज उरई के बीच खेला गया जिसमें सर्वोदय इ०का उरई 2-1 विजयी रही तीसरा मैच सर्वो० इंटर कालेज बी टीम बनाम आर०एस० इ० कालेज बी टीम के मध्य खेला गया जिसमें सर्वोदय इ ० का० 1-0 से विजयी रही चौथा मैच सर्वो०इं०कालेज एटीम बनाम इन्दिरा स्टेडियम के बीच खेला गया जिसमें इन्दिरा स्टेडियम की टीम 1-0 से विजयी रही सेमीफाइनल का पहला मैच जय माँ दुर्गा बनाम सर्वोदय इ०का० बी टीम के बीच खेला गया जिसमें जय माँ दुर्गा हा०से० स्कूल पैनाल्टी स्टोक में 2-1 से विजयी रही। दूसरा सेमी फाइनल एस०आर०इं० कालेज बनाम इन्दिरा स्टेडियम उरई के बीच खेला गया जिसमें इन्दिरा स्टेडियम 01-0 से विजयी रही। फाइनल मैच जय माँ दुर्गा हा०से०स्कूल उरई बनाम इन्दिरा स्टेडियम उरई टीम के मध्य खेला गया जिसमें 1-0 से जय माँ दर्गा उरई की टीम विजयी रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें