आयुष आपके द्वार के तहत चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर संपन्न
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जगम्मनपुर द्वारा आयोजित आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर एवं संगोष्ठी प्राथमिक विद्यालय हुसेपुरा जागीर में धूमधाम से संपन्न हुई। भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री विजय द्विवेदी एवं डॉक्टर अमर सिंह चिकित्सा अधीक्षक जालौन द्वारा आयुर्वेद के आधार भगवान धनवन्तरि के पूजनोपरांत चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर योगेश राठौर ग्राम प्रधान, लक्ष्मण प्रसाद राठौर प्रधानाध्यापक कन्या उच्चतर प्राथमिक
विद्यालय, अरुण कुमार सोनी इंचार्ज फार्मासिस्ट जगम्मनपुर, सुमित निषाद नेत्र परीक्षक, सोनू स्वच्छक, उदय सिंह सहायक अध्यापक, भरतलाल सहायक अध्यापक सहित अनेक क्षेत्रीय प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे। शिविर में उपस्थित ग्रामवासी एवं मरीजों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता विनय द्विवेदी ने कहा कि आयुर्वेद हमारे देश की प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति है। आयुर्वेद के उपचार से मृततुल्य मरीजों को भी बगैर साइड इफेक्ट के स्वस्थ किया जा सकता है । डॉक्टर अमर सिंह चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि आयुर्वेद के द्वारा असाध्य रोगों का उपचार करने की सामर्थ है। वनस्पतियों एवं दुर्लभ जड़ी बूटियों से निर्मित आयुर्वेदिक दवा से उपचार करने की प्राचीन परंपरा रही है । हमारे भारतीय आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को विदेशों में अपनाकर स्वास्थ्य लाभ उठाया जा रहा है लेकिन हम भारत के लोग अपने ऋषियों के द्वारा खोजी गई आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को दोयम दर्जे का समझकर अपने स्वास्थ्य व जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं अतः आयुर्वेदिक अपनाकर अपने जीवन को स्वस्थ बनाएं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें