कच्ची दीवार ढहने से दो बहिनों में से बड़ी बहिन की मौत,छोटी घायल

माधौगढ़(जालौन)।नि. स.। माधौगढ़ तहसील के अंतर्गत घर की कच्ची दीवार ढहने सेयुवती की मलबे में दबकर मौत हो गई क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर ढह गई हादसा देख गांव के लोग भागकर पहुंचे और मलबे को हटाकर युवती को बाहर निकाला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है घटना तहसील माधवगढ़ के अंतर्गत ग्राम गोपालपुरा की है यहां शिखा उम्र 18 वर्ष पुत्री रामकिशोर अपनी छोटी बहिन प्रिया उम्र 15 वर्ष के साथ रात को मकान के अंदर टीन शेड के नीचे लेटी थी बगल में कच्ची दीवार बनी हुई थी सुबह के समय सीलन की वजह से दीवार भरभरा कर गिर गई मलबे में दोनों बहने दब गई हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई गांव के लोग घटनास्थल की तरफ भागे ग्रामीणों ने मलबे को हटाकर दोनों बहनों को बाहर निकाला परिजन व ग्रामीण दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने शिखा को मृत घोषित कर दिया जबकि प्रिया का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है घटना की सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी अंगद यादव व चौकी इंचार्ज शशांक बाजपेई मौके पर पहुंचे उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जानकारी जुटाई उप जिलाधिकारी ने परिजनों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया पहले परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं थे काफी समझाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया