रंग ला रही है जिलाधिकारी की पहल, ग्राम प्रधान ने नेपियर घास रोपी
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। जिलाधिकारी चांदनी सिंह की मवेशियों के खाने के लिए नेपियर घास उगाने की पहल रंग लाती दिख रही है। विकास खंड कोंच की ग्राम पंचायत चमारी में ग्राम प्रधान नौशाद मंसूरी ने अपने गांव में जिलाधिकारी के आह्वान एवं खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार की मौजूदगी में इसका शुभारंभ किया। जिलाधिकारी की मंशा गौशालाओं के मवेशियों के लिए हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करना है और पूरे जनपद में इस घास का रोपण किया जाना है। मंगलवार को ग्राम पंचायत चमारी में इसका शुभारंभ किया गया जिसमें ग्राम प्रधान नौशाद मंसूरी ने बताया कि उनके गांव में सरकारी जमीन पड़ी थी जिस पर नए अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें लगभग एक बीघा जमीन पर नेपियर घास का रोपण किया गया है। इस अभियान को देख कर कोंच विकास खंड के और भी ग्राम प्रधान इस अभियान को आगे बढ़ाने में दिलचस्पी दिखाएंगे। इस दौरान ग्राम प्रधान नौशाद मंसूरी, ग्राम पंचायत आधिकारी नरेंद्र पटेल, इरफान मंसूरी, पंचायत सहायक हेमलता पटेल आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें