बाहर से गौशालाओं में आए मवेशियों को क्वारंटाइन अवश्य करें-विपिन कुमार


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 

कोंच। गांवों में चल रहे विकास कार्यों एवं गौशालाओं की स्थिति को लेकर कोंच एवं नदीगांव विकास खंड पर बैठकों का आयोजन किया गया। कोंच खंड विकास कार्यालय पर आयोजित बैठक में बीडीओ विपिन कुमार ने बताया कि कोई भी मवेशी खुला हुआ घूमता न दिखाई दे, सभी गौशालाओं के अंदर रहें। प्रतिदिन गौशालाओं की साफ सफाई हो, लंपी रोग से मवेशियों को बचाने के लिए गौशालाओं को सेनेटाइज करें, जो भी जानवर बाहर से आए हैं उन्हें क्वारंटाइन अवश्य करें। उन्होंने प्रत्येक गांव में हरा चारा उगाने के निर्देश भी अधीनस्थों को दिए। नदीगांव विकास खंड में ग्राम पंचायत सचिवों से बीडीओ गौरव कुमार ने आवास शौचालय एवं गौशालाओं की समीक्षा की और निर्देशित किया कि वह सभी योजनाओं का क्रियान्वयन मौके पर रहकर करवाएं। इस मौके पर ज्वाइंट बीडीओ विपिन कुमार गुप्ता, एडीओ नरेशचंद्र द्विवेदी, एडीओ सी रमेश वर्मा, विजय बहादुर, सचिव सूरजभान पटेल, रोहित कुमार, दीपक कुमार, पवन कुमार, शैलेश सिंह, संदीप रावत, नरेंद्र पटेल, पूनम राजपूत, शिल्पी राजपूत आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया