डीएम द्वारा करुई बुजुर्ग में टूटे विद्युत खम्भों की शिकायत न सुनने पर एसडीओ व जे.ई. का एक माह के वेतन के आहरण पर लगाई गई रोक
उरई(जालौन)।कलेक्ट्रेट परिसर उरई में स्थापित विद्युत कन्ट्रौल रूम में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी द्वारा अवगत कराया गया है कि ग्राम करूई बुजुर्ग से शिकायत कर्ता बाँके बिहारी राजपूत, ग्राम प्रधान द्वारा दिनांक 17 अगस्त 2022 को अवगत कराया गया है कि ग्राम करूई बुजुर्ग में दो खम्भे टूटे होने के कारण विगत दो माह से आधे गाँव में विद्युत आपूर्ति वाधित है। शैलेन्द्र सिंह एस०डी०ओ० द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने तथा ग्रामवासियों एवं कन्ट्रोल रूम का फोन रिसीव नहीं किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर उरई की विद्युत आपूर्ति की समस्या के निराकरण हेतु सुमित साहू अवर अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, उरई द्वारा भी फोन रिसीव नहीं किये जा रहे है। विद्युत आपूर्ति वाधित होने के कारण ग्रामीण एवं नगर वासियों में रोष व्याप्त है जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित होने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है । जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खण्ड प्रथम उरई को आदेशित किया कि शैलेन्द्र सिंह एस0 डी0ओ0 एवं सुमित साहू अवर अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड प्रथम, उरई द्वारा अपने दायित्वों के निर्वहन में कोई अपेक्षित रूचि न लेने के कारण इनके माह अगस्त, 2022 का वेतन अग्रिम आदेशों तक आहरण न किया जाये। तद्नुसार आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कर अनुपालन आख्या तीन दिवस में उपलब्ध करायें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें