गोहन थाना पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
उरई(जालौन)।पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार के कुशल निर्देशन में थाना गोहन पुलिस द्वारा दौराने देख रेख क्षेत्र , तलाश वाँछित व क्षेत्र गस्त भ्रमण के जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार कर थाना गोहन पर अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 60/22 धारा 10 यूपी गुण्डा नियन्त्रण अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त शिवराज सिंह (36) पुत्र गंगाराम निवासी ग्रा0 कुरसेडा थाना गोहन को थाना गोहन पुलिस द्वारा कुठौन्द माधौगढ मार्ग पर ग्राम कुरसेडा मोड वहद ग्राम कुरसेडा से आज दिनांक 30 अगस्त 22 को समय 12.30 बजे गिरफ्तार किया गया।जिस पर मु0अ0 सं0 61/2019 धारा 457, 376, 506 भा0द0वि0 थाना गोहन,एनसीआर नं0 20/2020 धारा 504 भा0द0वि0 थाना गोहन,सि0सि0 नं0 01/20 धारा 3 यूपी गुण्डा नियन्त्रण अधि0 थाना गोहन जालौन ,मु0अ0 सं0 60/22 धारा 10 यूपी गुण्डा नियन्त्रण अधि0 थाना गोहन जिला जालौन मे दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री महेश कुमार,उ.नि. श्री संतोष कुमार शुक्ला,का0 226 ध्रुव सिंह,का0 279 सुदेश चन्द्र आदि शामिल हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें