साफ पानी पिएं अच्छा जीवन जिएं- शिवम

जल के बिना जीना हर प्राणी का संभव नहीं- ब्रजेश *

माधौगढ़ ब्लाक के सभागार में पानी की जांच प्रशिक्षण महिलाओं को बड़े ही उत्साह वर्धन के साथ दिया गया । बताते चलें नमामि गंगे योजना के तहत ब्लाक की तीस  ग्राम पंचायतों से हर गांव से पांच पांच महिलाओं को पानी की जांच परीक्षण निरीक्षण एवं परख  करने की कला सिखाई गई। शिवम शर्मा सहायक जिला कोडिनेटर की टीम  ने महिलाओं को पानी जांच और परीक्षण निरीक्षण परख  की विधि को अक्षरशः क्रमबद्ध तरीके से समझाया गया ।वहीं उन्होंने बताया कि स्वच्छ जल पीने से स्वास्थ्य सेहत  ठीक रहती है। अनेकों तरह के रोगों से छुटकारा/मुक्ति मिलती है। उन्होंने विस्तार से समझाते हुए बताया कि जल समिति का गठन ग्राम पंचायत स्तर पर इसलिए किया जाता है जल संबंधी सुविधाओं को व्यवस्थित करना है । उन्होंने जल की बचत कैसे करें बताया कि ब्रश करते समय सिंक में बर्तन धोते समय एवं दाढ़ी बनाते समय नल तभी खोले जब पानी की जरूरत हो । वाशिंग मशीन में रोजरोज थोड़े थोड़े कपड़े धुलने के बजाए इकट्ठा होने पर ही धोंए। प्रतिदिन नहाते समय शावर की बजाए बाल्टी एवं मग का उपयोग करें।गाड़ी धोते समय पाईप के बजाय बाल्टी एवं मग का उपयोग करें। ज्यादा बहाव वाले फ्लश टैंक को कम बहाव वाले टैंक में बदलें। संभव हो तो बटन वाले फ्लश का टैंक खरीदें। जहां कहीं भी नल या पाईप लीक करें तो उसे तुरंत ही ठीक कराएं। बर्तन धोते समय भी नल का लगातार खोले रखने के लिए बाल्टी में पानी भरकर बर्तन धुलें।वही स्वच्छ जल पिए और नि
रोगी रहें। बोरान पारा क्लोराइड शीशा नाइट्रेट फ्लोराइड सोडियम लोहा सल्फेट कैडमियम आर्सेनिक फ्लोराइड आदि जांच आवश्यक है।जल को सही तरीके से परीक्षण करने के बाद ही पिएं।तभी जीवन और सुरक्षित होगा ।जिला कोडीनेटर ब्रजेश राजपूत ने महिलाओं को बताया कि प्रत्येक जीव के जीवन में  जल ही जीवन है।तो शुद्ध पानी का स्रोत उसका आधार है । इसलिए पानी को अनेकों विधियों के माध्यम से उसकी शुद्धता की जांच निरीक्षण परीक्षण परख करें । उन्होंने साफ पानी के बारे में बताया कि जल देखने में साफ दिखे। पानी में किसी भी तरह की गंध न हो । पानी में किसी भी तरह का अलग स्वाद न हो ।जीवाणु और रासायनिक अशुद्धियों से भी मुक्त हो । साफ दिखने वाले पानी में किसी प्रकार के कीटाणु जीवाणु नहीं होते हैं।पीने का पानी साफ होना चाहिए। पानी सुरक्षित भी होना चाहिए। तभी जल ग्रहण करें। वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को कापी पेन बैग प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया।अंत सभी को लंच बॉक्स वितरण किए गए। इस मौके पर सोनम गोमती काजल नीतू अनीता रचना सुरेश गोमती राजीव कुमार गुप्ता सोनम सिंह राजावत रामबिहारी सुनीता अर्चना सहित अन्य गांवों की दर्जनों महिलाएं मौजूद रहीं। एस एस ज्ञान से अशोक मौर्य अखिलेश राहुल सत्येन्द्र कुमार सोनम सिंह राजावत श्यामजी पुरवार मुकेश कुमार रामबिहारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया