ग्राम प्रधान ने अपने विरोधी लोगो के खिलाफ गांव में विकास कार्य का विरोध करने की शिकायत


जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोट 

 जालौन।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरिपुरा ग्राम प्रधान ने अपने विरोधी लोगो के खिलाफ गांव में विकास कार्य का विरोध करने की शिकायत पुलिस में की।ग्राम प्रधान हरिपुरा गीता मिश्रा पत्नी अरविंद मिश्रा ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि मेरी विरोधी प्रीति देवी लालता प्रसाद राम रूप, प्रकाश,राजेश, दिलीप वीरू बिंदुसागर रविशंकर उसे पुरानी रंजिश मानते हैं। तथा उसके कराए गए विकास कार्य में बाधा उत्पन्न करते हैं। उसके खिलाफ गलत फर्जी से काम करते रहते हैं तथा आए दिन फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते रहते हैं। ज्यादा कुछ कहने पर सभी लोग लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो जाते हैं।जिसके चलते वह मानसिक परेशान है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जालौन। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम उरगांव तथा खर्रा आदि में अधिक  बर्षा होने पर कच्चा मकान गिर जाने से बेघर पीड़ितों ने उप जिलाधिकारी के दरबार में आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की।
 ग्राम उरगांव निवासी राजकुमार पुत्र गोकुल प्रसाद ने एक प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी राजेश सिंह को देते हुए बताया कि उसका मकान जिस में रहता था।जो अधिक वर्षा की वजह से धराशाई हो गया। जिसके कारण वह घर से बेघर हो गया। तो वही खर्रा निवासी गंभीर सिंह पुत्र नंदराम ने भी उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बरसात के दौरान उसके मकान गिरने पर आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया