मान्यता प्राप्त संस्थायें पिछड़े वर्ग के छात्रों के छात्रवृत्ति हेतु आवेदन मास्टर डाटा मेंं संपूर्ण सूचनाएं भरकर भेजें : जिला समाज कल्याण अधिकारी

उरई(जालौन)।जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी ने बताया कि निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ०प्र० लखनऊ के पत्र द्वारा अवगत कराया गया है। कि विशेष सचिव, उ0प्र0 शासन, समाज कल्याण अनुभाग-3 शासनादेश द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं हेतु निम्नानुसार संशोधित समय-सारिणी निर्गत की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रक्रियात्मक कार्यवाही में प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने की कार्यवाही शिक्षा विभाग / विश्वविद्यालय / एफिलियेटिंग एजेन्सी के माध्ययम से किया जाना तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थाएं) मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर / अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना। मास्टर डाटा में पूर्व से सम्मिलित संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, पाठ्यक्रवार कुल सीटों की संख्या, सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठ्यक्रयवार पूर्णांक (सेमेस्टर की दशा में दो सेमेस्टर के अंकों को मिलाते हुए) पाठ्यवार एफिलियेटिंग एजेन्सी / विश्वविद्यालय के नाम एवं आइस कोड ( AISHE CODE) आदि सूचनाओं को अंकित / अद्यतन करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना प्रथम चरण हेतु समयावधि कक्षा 11-12 एवं अन्य समस्त दशमोत्तर कक्षाओं हेतु (2022-23) दिनांक 5 मई 2022 से 6 जून 2022 तक, द्वितीय चरण हेतु समयावधि कक्षा 11-12 एवं अन्य समस्त दशमोत्तर कक्षाओं हेतु (2022-23) दिनांक 11 जुलाई 2022 से 22 अगस्त 2022 तक, 

संशोधित समयावधि कक्षा 11-12 एवं अन्य समस्त दशमोत्तर कक्षाओं हेतु (2022-23) दिनांक 13 सितम्बर 2022 तक है। अतः जनपद की समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि शैक्षिक सत्र 2022-23 के अन्तर्गत उपरोक्त समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया