ग्राम पड़री में कलश यात्रा के साथ श्री मद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

 


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 

कोंच। क्षेत्र के ग्राम पड़री में गणेश महोत्सव पर बुधवार से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा से पूर्व कलश यात्रा पूरे गांव में निकाली गई। गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा में विश्व हिंदू जागरण अभियान की अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं भारत प्रमुख 1008 महंत सुमेर गिरी महाराज एवं अंतरराष्ट्रीय संरक्षक दुर्गा ढुगेल के अलावा नगर व क्षेत्र के तमाम नागरिक भी शामिल रहे। यात्रा पर जगह जगह पुष्प वर्षा हुई।
समूचे ग्रामवासियों के सहयोग से संयोजित गणपति महोत्सव के साथ ही श्रीमद्भागवत कथा का भी आयोजन कराया जा रहा है। कथा से पूर्व गणेश पंडाल से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। भ्रमण करती हुई कलश यात्रा हुलका देवी मंदिर व गांव के सभी मंदिरों की प्रदक्षिणा करते हुए कथा स्थल पहुंची। तत्पश्चात पहले दिन की कथा में कथा प्रवक्ता साध्वी रक्षा पटैरिया द्वारा भागवत महापुराण के महात्म्य की चर्चा की। यात्रा में परीक्षित  दिलीप पटेल व उनकी पत्नी सीमा सचान, शैलेंद्र पटेल, अरविंद कुमार दुवे, हरगोविंद पटेल, संजय अग्रवाल, हरीश पटेल, गया प्रसाद निरंजन, रामप्रकाश निरंजन, ग्राम प्रधान सुरेंद्र पटेल, रघुराज सिंह, जुगल किशोर, चंद्र प्रकाश पाठक, अभिषेक पटेल, मनोज अहिरवार शैलेंद्र पटैरिया, विवेक द्विवेदी आदि शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया