ओवरलोड ट्रकों की चेकिंग अभियान किए जाने पर बुधवार को 11 बालू से भरे ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा गया



 जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोट
जालौन।खनन माफियाओं के खिलाफ जिलाधिकारी के सख्त रुख के चलते एआरटीओ द्वारा लगातार ओवरलोड ट्रकों की चेकिंग अभियान किए जाने पर बुधवार को 11 बालू से भरे ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा गया तथा कार्रवाई कर चालान किया गया। लगातार ओवर लोड वाहनो के खिलाफ कार्रवाई खनन माफियाओं मे हडकंप मचा हुआ है।बुधवार को एक ओवर लोडबालूके ट्रक ने सडक के बीचोबीचबालू उतार कर सडक पर जाम लगवा दिया।आरटीओ ने उक्तबालू को ग्रामीणो को भर ले जाने के आदेश पर सडक पर जाम खुल सका।कमसेरा से बंगरा तक ट्रकों के खड़े होने से जाम लग गया घंटों यातायात बाधित रहा। जिला अधिकारी चांदनी सिंह के जनपद आगमन के बाद लगातार सभी विभागों में चेकिंग के चलते हड़कंप मचा हुआ है। तथा जनपद के बालू माफियाओं में भय व्याप्त होता जा रहा है। उनके कड़े दिशा निर्देशन के चलते नगर में एआरटीओ विनय पांडे ने अपनी टीम के साथ बंगरा रोड से आ रहे ओवरलोड 11बालू से लदे ट्रकों को पकड़ कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गल्ला मंडी में परिसर में खड़ा कराया। लगातार इस कार्रवाई से मध्य प्रदेश से आ रहे ओवरलोड ट्रको से कमसेरा से बंगरा तक ट्रक खड़े हो गए।इतना ही नहीं चेकिंग होने के डर से एक ओवरलोड ट्रक ने एक बालू के लदे ट्रक को स्टेट हाईवे के सडक पर बीचो बीच बालू उतार कर वहां से रफूचक्कर हो गया।जिसके चलते उक्त मार्ग पर जाम लग गया।जिसके चलते घंटों यातायात बाधित रहा। राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हुई। लगातार ट्रकों की चेकिंग अभियान के चलते ओवरलोड ट्रक संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया