उरई में जन्मी देहरादून में पली-बढ़ी आस्था ने किया जन्मभूमि का नाम रोशन
कृष्णा न्यूज की विशेष रिपोर्ट
उरई। आस्था अग्रवाल ने वर्ष 2021-22 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 97.25 फीसदी अंक पाकर उत्तराखण्ड में जनपद जालौन का नाम रोशन किया है।
यहां हम आपको बता दें कि आस्था अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल व पत्नी रचना अग्रवाल की होनहार पुत्री हैं। आस्था जज बनकर समाज व राष्ट्र की सेवा करना चाहतीं हैं।
बुन्देलखंड के जनपद जालौन के शहर जालौन निवासी तथा पूर्व में उरई के सान्ध्य दैनिक बुन्देलखण्ड क्रांति के सम्पादक वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल ने पत्रकारिता के अपने व्यवसाय को बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तराखंड के नगर देहरादून को अपना निवास बना लेने के साथ ही पत्रकारिता की बुलंदियों को छुआ। उनके ज्येष्ठ पुत्र मुंसिफ मजिस्ट्रेट की परीक्षा उर्तीण कर बिहार प्रांत में न्यायिक अधिकारी के रुप में सेवारत हैं।
वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल व पत्नी रचना अग्रवाल की होनहार पुत्री आस्था अग्रवाल ने वर्ष 2021-22 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 97.25 फीसदी अंक पाकर अपने जन्म स्थान जनपद जालौन, वर्तमान कर्म स्थान देहरादून के साथ-साथ अपने माता-पिता को गौरवान्वित कर सम्मान बढ़ाया है।
मेधावी छात्रा आस्था अग्रवाल ने देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल आक्सफोर्ड आफ एक्सीलेंट से इंटरमीडिएट की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 97.25 फीसदी अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
स्कूल के डायरेक्टर राहुल देव, एक्जूक्टिव अथारिटी बी के थपलियाल, प्रिंसिपल रचना श्रीवास्तव, कोआर्डिनेटर दीपिका ने इस उपलब्धि हासिल करने पर आस्था का मुंह मीठा कराकर उज्जवल भविष्य की कामना की। आस्था अग्रवाल ने फोन पर बातचीत करते हुये बुन्देलखंड की पावन धरा को नमन करते हुये कहा कि आज भी समाज के माध्यम व निम्न वर्ग के लोग कानून से वंचित है उन पीड़ित को न्याय दिलाने तथा राष्ट्र व समाज के सेवा के लिए मैं जज बनकर हर पीड़ित को कानून के माध्यम से मदद करने की मेरी हार्दिक इच्छा है । इस मुकाम पर पहुंचने के लिए मैं हर कोशिश करके अपने लक्ष्य को पाने का प्रयास करूंगी। इण्टरमीडिएट में उत्कृष्ट अंक पाये जाने पर आस्था ने माता - पिता का आर्शीद व गुरुजनो का मार्गदर्शन बताया । जुडीशियल को अपना कैरियर मानते हुए आस्था ने दृढ़ संकल्प को पूरा करने के लिए उत्तराखंड के लॉ कालेज में बीबीए एलएलबी में एडमिशन ले लिया है। कृष्णा न्यूज परिवार की ओर से आस्था को हार्दिक शुभकामनयें। एवं माता पिता को हार्दिक बधाई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें