नहीं करते बाड़ों में बंद, पालकों की मनमानी से सड़कों पर विचरण कर रहे सुअर
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* कार्रवाई नहीं होने से हौसले बुलंद रहते हैं
कोंच। कोंच कस्बे में सुअरों का स्वच्छंद विचरण काफी पुरानी और बड़ी समस्या है जिसका कभी भी निदान नहीं हो पाता है। पालकों की मनमानी से ये सुअर पूरे नगर में गंदगी फैलाते हैं। प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी सुअर पालक इन्हें बाड़ों में बंद नहीं करते हैं जिससे लोगों को परेशानी होती है।
एक तरफ सरकार लगातार संचारी रोग नियंत्रण के लिए कार्य योजनाएं बना रही है और गोष्ठियों के माध्यमों से जन जागरण अभियान चला रही है लेकिन दूसरी तरफ नगर में गली गली आवारा सुअर छुट्टा घूम रहे हैं और जगह जगह मलमूत्र का त्याग करते हुए गंदगी फैला रहे हैं जिससे संचारी रोगों के फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है। बारिश का मौसम भी चल रहा है और ऐसे में गंदगी संचारी रोगों को आमंत्रण देने का काम करती है। पालिका परिषद द्वारा इन सुअर पालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई इसलिए भी नहीं की जाती है क्योंकि अधिकांश सुअर पालक पालिका परिषद में ही सफाई कर्मी के रूप में नियुक्त हैं और इनका संगठन भी इतना मजबूत है कि किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने पर ये लोग सफाई कार्य बंद करने की धमकी देते हैं। इस विकट समस्या को लेकर मोहल्ला भगत सिंह नगर, जयप्रकाश नगर, तिलक नगर आदि के निवासियों ने बताया कि पूरे मोहल्ले में जगह जगह पर सुअरों का मलमूत्र पड़ा हुआ है जिसके कारण मोहल्लेवासियों का निकलना भी दुश्वार होरहा है। वहीं सुअरों की आवारागर्दी से छोटे छोटे बच्चे भी चुटहिल हो जाते हैं। लोगों ने नगर पालिका से मांग की है कि सुअर पालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आवारा सुअरों का विचरण बंद कराया जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें