शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी
कोंच। सनाढ्य सभा कोंच के अध्यक्ष महेश तिवारी पिरौना की अध्यक्षता में रविवार को रामकुंड स्थित सभा भवन में शोकसभा आयोजित की गई जिसमें शिशु मंदिर मंडी के आचार्य अशोक दौंदेरिया की मां सुशीला देवी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति और दुःखी परिजनों के धैर्य धारण हेतु दो मिनट का मौन रखा। शोकसभा में सनाढ्य सभा के उपाध्यक्ष गीतेश उदैनिया, मंत्री गणेश प्रसाद बुधौलिया, प्रियाशरण नगाइच, जितेंद्र भारद्वाज, पप्पू शुक्ला, मिरकू महाराज, कृष्णकांत गोस्वामी, दिवीश शुक्ला, जीतू पटसारिया, ब्रजेश चचौंदिया, पवन समाधिया आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें