क्या किसी हादसे के बाद होगा पुलिया का निर्माण?

 


ईटों से अजीतापुर के बीच क्षतिग्रस्त पुलिया की वर्षों से लोग कर रहे हैं निर्माण की मांग! 

ईटों से सियाराम शिवहरे की रिपोर्ट
पुलिया पर फंसा ट्रक, लोगों का निकलना हुआ दुश्वार! 
 
ईंटों (जालौन)-  यूं तो सरकार विकास के निरंतर दावे कर रही है और विकास के लिए प्रयत्नशील है! परंतु ईटों  क्षेत्र अभी भी विकास से अछूता है जहां विकास के नाम पर  जनता को कुछ भी नहीं मिला है! ईटों चौकी क्षेत्र के ईंटो अजीतापुर मार्ग से चंद कदमों की दूरी पर ईंटो रोड से अजीतापुर कुरेपुरा की तरफ जाने वाली सड़क पर बनी पुलिया सालों से टूटी पड़ी हुई है इस पर किसी अधिकारी व नेता का ध्यान नहीं है! कई शिकायत होने के बावजूद भी इस पुलिया पर किसी का ध्यान नहीं है! ईंटों से लगी हुई पुलिया से ग्राम अजीतापुर शहबजापुर कुरेपुरा सैदपुरा रसूलपुर इटवा घिलउआ कुतुबपुर आदि सहित लगभग एक दर्जन गांवों के लोग गुजरते हैं! इस पुलिया से निकलते समय लोगों को फोर व्हीलर तो दूर पैदल चलने में भी डर लगता है! आज एक ट्रक जब वहां से निकला तो वह पुलिया में गिरते गिरते बाल बाल बच गया और फंस गया! ट्रक के फंस जाने के कारण लोगो का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया! कई मोटरसाइकिल सवार गिरते गिरते बचे! जब लोग नहीं निकल पाए तो लोग सरकार को कोसते नजर आए! लोगों के बीच सुना गया कि यह कैसा विकास है! लोगों ने मीडिया के माध्यम से विधायक व अधिकारियो से अपील की है कि अतिशीघ्र पुलिया का निर्माण कराया जाए ताकि लोगों को निकलने में सुविधा हो सके! क्षेत्रीय विधायक मूलचंद निरंजन जी पूर्व में इस पुलिया निर्माण का वादा कर चुके हैं! लोगों का कहना है कि क्या किसी बड़े हादसे के बाद इसका निर्माण कराया जाएगा! क्या अधिकारी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं! इस पुलिया पर पूर्व मे बिल्कुल निकलना बंद हो गया था तब लोगों ने इसकी शिकायत जनसुनवाई पर की थी! जनसुनवाई पर शिकायत करने के बाद भी इस पुलिया में केवल मिट्टी भर दी गई! और छोड़ दिया गया! आज तक उस पर कोई भी कार्य नहीं कराया गया! जनता ने क्षेत्रीय विधायक ब्लाक प्रमुख आदि से भी इसके निर्माण की मांग की है!


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया