तहसीलदार व सीओ की उपस्थिति मे पीस कमेटी का हुआ आयोजन!


संजय गुप्ता, सियाराम शिवहरे, भोला पाठक, नीलकमल की रिपोर्ट!

ईंटों (जालौन)- थाना गोहन की चौकी ईंटों परिसर में सावन रक्षाबंन्धन और मुहर्रम के त्यौहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक नवागंतुक तहसीलदार सुशील कुमार और नवागंतुक क्षेत्राधिकारी डां० देवेन्द्र कुमार की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। जिसमें क्षेत्र के ग्राम प्रधान और सम्भ्रांत जन उपस्थित रहे। तहसीलदार और क्षेत्राधिकारी ने  सभी से अपील की कि शान्ति के साथ मिलजुलकर हंसी खुशी से त्यौहार मनाऐं। और क्षेत्राधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहें। अगर कोई अफवाह फैलाता है तो उसकी सूचना पुलिस को दे। अराजकतत्वों के द्वारा शोसल मीडिया आदि से अगर कोई भी अफवाह फैलाई जाती है।तो उसकी तह तक पहूचे किसी की बातों में न आऐ। अराजकता फैलाने वालो से दूर रहें। तहसीलदार से सभी ने गांवों में साफ सफाई करवाऐ जाने की मांग की।जिस पर तहसीलदार ने लोगों को आश्वासन दिया। मुकेश कुमार ने सड़क पर जानवर बाधने  से हो रही परेशानी से अधिकारियो को अवगत कराया! इस मौके पर थानाध्यक्ष महेश कुमार व नवागंतुक चौकी प्रभारी अशोक कुमार वर्मा, ग्राम प्रधान ब्रिजेश प्रजापति, सुरेन्द्र दुबे संतोष दददू सीताशरन मुकेश कुमार सुभाष प्रजापति, महेंद्र उर्फ दम्मू दीक्षित, इरफान खान,फारूख खांन,मनीष नायक, नन्दराम यूसूफ खान, श्रीप्रकाश उर्फ डुनी दीक्षित,अनुरूध दीक्षित, महताप आलम,राजू खान, पप्पू यादव, मोहम्मद यार, सरदार मामू, अनाउल्ला युसुफ़ खाँ पप्पू कोटेदार रहूफ़ खाँ सिपाही सुरेन्द्र त्रिलोकी नाथ अन्कुर अमित बलवीर विकास रिशि आदि लोग मौजूद रहे!


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया