अनु.जाति वित्त एवं विकास निगम अध्यक्ष एवं सदर विधायक की मौजूदगी में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया टेबलेट का वितरण

 



उरई(जालौन)।मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत अध्यक्ष अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड लखनऊ उत्तर प्रदेश डॉक्टर लालजी प्रसाद निर्मल व सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मीबाई सभागार विकास भवन में समाज कल्याण विभाग द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को 

नि:शुल्क टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टेबलेट वितरण कार्यक्रम में 63 अभ्यर्थियों को निशुल्क टेबलेट वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे छात्र-छात्राएं जो संसाधनों एवं मार्गदर्शन की कमी से सफल नहीं हो पाते थे उनको प्रदेश सरकार ने ऊपर उठाने का कार्य किया है। निजी क्षेत्र में प्रशिक्षण व्यवस्थाओं में संसाधनों की कमी से ग्रामीण क्षेत्र के निर्मल आय के परिवार के बच्चे प्रतिभावान, मेधावी व लगनशील एवं परिश्रमी होते हुए भी इन परीक्षाओं की गुणवत्ता परक तैयारी नहीं कर पाते थे जिससे इनकी प्रतिभाओं का समुचित निखार नहीं हो पाता था। समाज भी इनकी सेवाओं से वंचित रह जाता है प्रदेश में सिविल सेवा, जेईई, नीट, एनडीए आदि की कोचिंग कराने की व्यवस्था की है। सरकार की है व्यवस्था गरीब परिवार के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है। सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने  मेधावी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं में सुनिश्चित सफलता हेतु पूर्ण गंभीरता एवं मनी योग से अध्ययन एवं तैयारी करें तथा आज प्रदान किए गए निशुल्क टेबलेट का अधिकतम सदुपयोग कर वैज्ञानिक तरीके से कम समय में अधिकतम ज्ञान अर्जित करें। उन्होंने कहा कि टेबलेट से ज्यादा आपका कैरियर महत्वपूर्ण है अतः जीवन में अपने  ध्येय की पूर्ति हेतु फोकस्ड रहकर  मेहनत लगन एवं निष्ठा से तैयारी कर सफलता अर्जित करें क्योंकि जब तक जीवन में सफलता अर्जित नहीं हो जाती अभ्यार्थी को समर्पित भाव से निरंतर प्रयत्नशील रहकर अध्ययन करना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार जन कल्याणकारी योजनाएं लाकर उत्तर प्रदेश को खुशहाल प्रदेश बना रहे हैं। उन्होंने बच्चों पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए राजकीय इंटर कॉलेज में एक ऐसी व पीने के पानी के लिए एक आरओ अपनी निधि से स्थापित कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने जल्द ही राजकीय इंटर कॉलेज में सभी व्यवस्था पूर्ण कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को कहा गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, निगरानी समिति के सदस्य भग्गू लाल बाल्मीकि, प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवम त्रिपाठी आदि सहित अधिकारी व मेधावी छात्र छात्राएं मौजूद रहे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया