झांसी मंडल का अभ्यास वर्ग गुरसंराय में करेगी सहकार भारती
*गंगा किनारे के गांवों को 'गंगा सहकार ग्राम' के रूप में करेंगे विकास- प्रवीण सिंह जादौन
कोटरा (जालौन) । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ( आर एस एस ) के सहकारिता क्षेत्र के अग्रणी संगठन 'सहकार भारती' का मंडलीय अभ्यास वर्ग सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में झांसी के गुरसराय में होगा जिसमे सभी जनपदों के जिला पदाधिकारी शामिल होगे । इस तरह सहका र भारती 'सहकारिता से समृद्धि' का स्वप्न साकार करने हेतु कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी । उपरोक्त विचार सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने रविवार को जनपद जालौन के कोटरा स्थित विवेकानंद इंटर कालेज परिसर में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए । कोटरा आगमन पर सहकार भारती के जिला संगठन प्रमुख सिया शरण व्यास ने अपनी टीम के साथ प्रदेश महामंत्री डा प्रवीण सिंह जादौन का स्वागत किया।प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह ने कहा कि सहकार भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प' की सिद्धि के लिए कमर कास ली है। यह सहकारिता के माध्यम से ही संभव है। सहकार भारती इस संकल्प को पूरा करने के लिए विविध मोर्चों पर काम कर रही है। 'सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' से खुद को जोड़ते हुए सहकार भारती ने व्यापक रणनीति बनाई है। इसी कड़ी में सदस्य्ता अभियान चलाया जा रहा है। डॉ. जादौन ने कहा कि केंद्र में प्रथम सहकारिता मंत्रालय बनने से पैक्स की समस्याओं का निराकरण होगा। केंद्र सरकार ने पैक्स के लिए एक नया मॉडल बनाया है। इससे पैक्स बहुउद्देशीय कार्य कर सकेंगे। इससे सहकारिता के क्षेत्र में पारदर्शिता आएगी और समितियां अपना व्यवसाय भी बेहतर तरीके से कर पाएंगी। बड़े पैमाने में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सहकारिता से जोड़ा जा रहा है। संगठन का मानना है कि गांव का समावेशी विकास केवल सहकारिता से ही संभव है। 15 सितंबर तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
गंगा किनारे के गांवों को गोद लेकर बनाएंगे सहकार ग्राम : प्रदेश महामंत्री डॉ. जादौन ने बताया कि गंगा किनारे बसे 75 गांवों को गोद लिया जाएगा। ऐसे सभी गांवों को 'गंगा सहकार ग्राम' बनाने की योजना बन रही है। इस अभियान में 'नमामि गंगे' परियोजना का सहयोग लिया जाएगा। 'गंगा सहकार ग्राम' का विस्तार उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल तक होगा। ३१ जुलाई तक 'गंगा सहकार ग्राम' से संबंधित कमेटी बनाकर उसका प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में 25 गंगा सहकार ग्राम को विकसित किया जाएगा। जिले में एक हजार एवं प्रदेश में एक लाख से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
विभागीय समीक्षा बैठक में विभाग सह प्रमुख प्रवीण भार्गव ललितपुर जिला अध्यक्ष धर्म सिंह कुशवाहा जिला संगठन प्रमुख झांसी रीतेश मिश्रा, जिला अध्यक्ष योगेश त्रिपाठी, संजय पहारिया,जिला उपाध्यक्ष सतीश राय, सिया उपेन्द्र सिंह राजावत जिला अध्यक्ष जालौन , श्याम प्रजापतिजिला महामंत्री , जिला सह संगठन प्रमुख राजकुमार गुप्ता , जिला उपाध्यक्ष कुन्दन सिंह, जिला सह संपर्क प्रमुख शिव नंदन सैनी , रविन्द्र सिंह परमार ने अपने विचार व्यक्त किए
इस अवसर पर सहकारी जनों को सहकार भारती की सदस्यता दिलाई विभागीय समीक्षा बैठक का संचालन सहकार भारती के जिला संगठन प्रमुख सिया शरण व्यास ने किया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें