न सड़कें और न ही नालियां, नया पटेल नगर में जलभराव से बाशिंदे परेशान
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। कस्बे के बाहरी इलाके नया पटेल नगर में सड़कें और नालियां नहीं होने के कारण वहां जलभराव की विकट समस्या है जिससे इलाकाई बाशिंदे खासे परेशान हैं। ऐसी स्थिति में लोगों को घरों से निकल कर कहीं आनेजाने में भारी दिक्कत होती है। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी रास्तों में भरे गंदे पानी में से गुजर कर जाना पड़ता है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि कई बार इस संबंध में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया गया लेकिन समस्या पर कान देने के लिए कोई राजी नहीं है।
हालांकि खंड विकास कार्यालय के इर्दगिर्द बसी यह कई हजार की आबादी कुछ समय पहले तक न तो निकाय क्षेत्र का हिस्सा थी और न ही किसी ग्राम पंचायत का सो इसको पिछले बीसियों साल से विकास के लाले पड़े रहे, लेकिन अब यह इलाका पालिका क्षेत्र का हिस्सा बन चुका है और धीरे धीरे विकास ने यहां करवटें लेनी शुरू कर दी हैं। इस इलाके में तमाम गलियां कुलियां ऐसी हैं जहां बारिश के मौसम में भीषण जलभराव की स्थिति बन जाती है और इलाके टापू बन जाते हैं। राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के माधौगढ़ विधानसभा संयोजक योगेश शर्मा का कहना है कि ब्लॉक के पीछे पानी की निकासी नहीं होने से जलभराव हो गया है जिससे संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा हमेशा बना रहता है। इलाके के भगवती शरण शुक्ला, गजेंद्र राजावत, उदयवीर, राजा भैया यादव, मिलन मास्टर, अभि शर्मा आदि ने बताया कि इस मोहल्ले के लोगों ने कई बार प्रशासन और नेताओं को समस्या के बारे में बताया लेकिन निदान अब तक नहीं हो सका।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें