हरियाली तीज पर नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों पर डले झूला



जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोट
०- मिनी बिंद्राबन के नाम से प्रसिद्ध नगर में पूरे पखवाड़े रहेगी धूम

जालौन। हरियाली तीज पर नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिरों तथा घरों में भगवान का झूला डाल कर उनकी पूजा अर्चना की गई तथा झूला महोत्सव मनाया गया।सावन महीने में मिनी बिंद्रावन के नाम से प्रसिद्ध रहा नगर मे राधा कृष्ण मंदिरों में पूरे पखवाडे रहेगी धूम।भक्तों की मंदिरों में उमड़ेगी भीड।भजन,गीत,तथा अन्य कार्यक्रम होगे आयोजित। हरियाली तीज सावन का वह दिन है। जब चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आती है। इसी महीने राधा कृष्ण ने अपनी सखियों तथा सखाओ के साथ तमाम लीलाएं की। इस महीने को शंकर मास के नाम से भी जाना जाता है। सावन मास के शुक्ल पक्ष की तीज को हरियाली तीज को कहते हैं।इसी दिन भगवान को झूला झुलाया जाता है। ऐसी मानता है कि भगवान का झूला डल जाने के बाद लोग भी इस प्रकार झूला डाल कर आनंद लेंते है। राधा कृष्ण ने भी इसी दिन एक साथ झूला झूला था।नगर मे स्थित राधा कृष्ण मंदिर को भव्य और आकर्षित सजाया गया।तथा महोत्सव को बडे धूमधाम से मनाया गया।नगर के बम्बई बाले   राधा कृष्ण का मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, तालाब के पास साइनी वाले राधा कृष्ण मंदिर,चौधरयना स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर पूरे पखवाड़े विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हालांकि अन्य मंदिरों पर भी झूला महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।जैसे लाल महांत जी मंदिर,पैट्रोल प़ंप हनुमान जी मंदिर, नाना साहब मंदिर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों मे भी मंदिरो की सजावट कर झूला महोत्सव मनाया गया।ग्रामीण क्षेत्र तथा नगर में भी भक्तों द्वारा अपने अपने घरो मे झूला महोत्सव मनाया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया