बीच बाजार फिर टप्पेबाजी, ग्रामीण की जेब से पार किए पच्चीस हजार



कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 

* हर दफा सीसीटीवी फुटेज खंगालती रह जाती है पुलिस

कोंच। टप्पेबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को दिनदहाड़े भीड़ भरे बाजार में टप्पेबाजों ने सौदा सुलफ करने आए एक ग्रामीण की जेब से पच्चीस हजार पार करके पुलिस को एक बार फिर चुनौती दे डाली है। हर बार की तरह इस बार भी पुलिस आसपास की दुकानों में सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम डाढी के रहने वाले रामराजा निरंजन पुत्र ब्रजकिशोर रविवार को सर्राफा बाजार से सटे पसरट बाजार में सौदा सुलफ करने आए थे। रामराजा गांव में दुकान चलाते हैं। जब वह एक दुकान से सामान खरीद रहे थे तभी किसी टप्पेबाज ने उनकी पेंट की जेब से पच्चीस हजार रुपए पार कर दिए। जब उन्होंने दुकानदार को पैसे देने के लिए पेंट की जेब में हाथ डाला तो रुपए गायब देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर पीआरबी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन हर बार की तरह लकीर पीटने के अलावा वह कुछ और नहीं कर सकी। आसपास की दुकानों में अब सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

इंसेट में-
ठीक इसी इलाके में 11 जुलाई को रिटायर्ड शिक्षक के गए थे तीन लाख
कोंच। बीच बाजार टप्पेबाजी की यह कोई पहली वारदात नहीं है बल्कि ठीक इसी इलाके में 11 जुलाई को जुझारपुरा गांव के रहने वाले एक रिटायर्ड शिक्षक राजेंद्र सिंह पटेल की बाइक पर टंगा तीन लाख रुपए से भरा थैला उस वक्त टप्पेबाज ले उड़े थे जब वह एक दुकान से झाडू खरीद रहे थे। इसके अलावा 13 जुलाई की शाम नगर के सर्वाधिक व्यस्त चंदकुआं चौराहे पर मंदिर से लौट रही एक दर्शनार्थी महिला के गले से बदमाश सोने की चेन तान ले गए थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया