उरई में जन्मी देहरादून में पली-बढ़ी आस्था ने किया जन्मभूमि का नाम रोशन

कृष्णा न्यूज की विशेष रिपोर्ट उरई। आस्था अग्रवाल ने वर्ष 2021-22 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 97.25 फीसदी अंक पाकर उत्तराखण्ड में जनपद जालौन का नाम रोशन किया है। यहां हम आपको बता दें कि आस्था अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल व पत्नी रचना अग्रवाल की होनहार पुत्री हैं। आस्था जज बनकर समाज व राष्ट्र की सेवा करना चाहतीं हैं। बुन्देलखंड के जनपद जालौन के शहर जालौन निवासी तथा पूर्व में उरई के सान्ध्य दैनिक बुन्देलखण्ड क्रांति के सम्पादक वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल ने पत्रकारिता के अपने व्यवसाय को बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तराखंड के नगर देहरादून को अपना निवास बना लेने के साथ ही पत्रकारिता की बुलंदियों को छुआ। उनके ज्येष्ठ पुत्र मुंसिफ मजिस्ट्रेट की परीक्षा उर्तीण कर बिहार प्रांत में न्यायिक अधिकारी के रुप में सेवारत हैं। वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल व पत्नी रचना अग्रवाल की होनहार पुत्री आस्था अग्रवाल ने वर्ष 2021-22 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 97.25 फीसदी अंक पाकर अपने जन्म स्थान जनपद जालौन, वर्तमान कर्म स्थान देहरादून के साथ-साथ अपने माता-पिता को गौरवान्वित कर सम्मान...