यमुना नदी को प्रदूषण तथा अवैध खनन को रोकने हेतु गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दिया गया ज्ञापन


कालपी(जालौन)।नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ समाजसेवी अशोक वाजपेई के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन  सौंप कर यमुना नदी में अवैध खनन को रोकने तथा प्रदूषण मुक्त करने की मांग उठाई गई।

जिलाधिकारी जालौन को संबोधित ज्ञापन 

 को एसडीएम अंकुर कौशिक को सौपते हुए समाजसेवी ने बताया कि पवित्र यमुना नदी  लाखों जनमानस की श्रद्धा का केंद्र है।और यमुना नदी की दूर-दूर तक ख्याति है। उन्होंने बताया कि यमुना नदी के वर्तमान प्रदूषण व अवैध खनन से इस अमूल्य धरोहरो का विनाश हो रहा है‌। साथ ही यमुना तट पर बने प्राचीनतम घाटों के पास सिल्ट जम जाने से पानी आने में अवरोध है। यमुना नदी में गंदे नालों के पानी से  घाटों के अस्तित्व के लिए विनाशकारी है। उन्होंने उक्त समस्या के निदान करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में कालपी के प्रतिष्ठित नागरिक मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया