दिनदहाड़े टीयूबैल से किसान की मोटरसाइकिल चोरी
कुठौंद(जलौन) थाना कुठौंद के ग्राम सुरावली के किसान विजय पाठक ने पुलिस को लिखित तहरीर दे कर बताया बताया कि कल दोपहर 2 बजे मैं अपनी मोटरसाइकिल यूपी 78 सी क्यू 2551 से अपने खेतों पर सुरावली मौजा ही गया था कि दोपहर में धूप होने के चलते मैं आराम करने लगा तभी मेरी आँख लग गई उसी समय अज्ञात ब्यक्ति द्वारा मेरी मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई जिसको मैन लाख कोशिश की खोजने की नही मिली किसान का कहना है कि मेरी मोटरसाइकिल बाहर के चोर चुराने नही आएंगे वहाँ चलताऊ कोई रास्ता नही है यही लोकल के लोगो द्वरा मेरी मोटरसाइकिल चुराई गई है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें