कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन आज से
कोंच। कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन एक जुलाई शुक्रवार से रॉयल गार्डन में सुबह 11 बजे से होगा। फेस्टिवल द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में संस्थापक संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन द्वारा कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजन के लिए अनुमति प्रदान कर दी गई है। फेस्टिवल का आयोजन सुबह 11 बजे से रॉयल गार्डन में किया जाएगा। इस मौके पर मौजूद रहीं आनंदी गुरुकुल एक्टिंग अकादमी की मुखिया दीपाली आतिश सोसे एवं आतिश सोसे ने फेस्टिवल से जुड़े 10 बच्चों को गोद लेने की घोषणा पर बताया कि आनंदी गुरुकुल अकादमी द्वारा फिल्म फेस्टिवल से जुड़े दस बच्चों को अकादमी गोद लेकर एक्टिंग का प्रशिक्षण देगी। गोद लेने वाले बच्चों की पात्रता में यह अहम् होगा कि बच्चे में सीखने की ललक हो। उन्होंने बताया कि गोद लिए गए बच्चों को यदि उनके अभिभावक अकादमी भेजने की सहमति देते हैं तो बच्चों को अकादमी रखा जा सकता है। किसी परिस्थिति में गोद लिया गया बच्चा अकादमी में नहीं जा पाता तो उसे ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर महाराष्ट्र से आए लगभग एक दर्जन बाल अभिनेता/अभिनेत्रियों ने अपना परफॉर्मेंस भी दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें