गौकशी के तीन और वांछित आरोपियों को दबोचा पुलिस ने, एक पहले ही जा चुका है जेल


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  

कोंच। कोतवाली पुलिस ने गौकशी मामले में तीन और वांछित आरोपियों को धर दबोचा है। उक्त आरोपी घटना के वक्त पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकले थे और पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश में जुटी थी। पकड़े गए तीन में एक गौमांस का सप्लायर बताया जा रहा है। उप निरीक्षक द्वय भेंड़ चौकी इंचार्ज विनय साहू व खेड़ा चौकी इंचार्ज खेमचंद्र ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल के साथ बुधवार की रात करीब 11 बजे कैलिया तिराहे पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व पुलिस गौकशी के एक आरोपी पप्पू खान निवासी गिरवर नगर को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है।

गौरतलब है कि सोमवार की रात खेड़ा चौकी इंचार्ज खेमचंद्र अपने हमराही सिपाहियों के साथ इलाके में भ्रमण पर निकले थे। तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि महेशपुरा रोड पर कबूतरा डेरा के पास कुछ लोग गौकशी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने बताए गए स्थान की घेराबंदी करते हुए जब दबिश मारी तो पुलिस को देख दो व्यक्ति अंधेरे का लाभ लेते हुए भागने में कामयाब हो गए थे, जबकि भागने की फिराक में तीसरे पप्पू खान को पुलिस ने दबोच लिया था। मौके से पुलिस ने करीब एक कुंतल गौमांस, 90 किलो वजनी खाल, पूंछ तथा मवेशी काटने के औजार बरामद किए थे। पुलिस ने उक्त मामले में दो नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। भागे हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तेजी से हाथ पांव मार रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने असगर उर्फ अग्गस कुरैशी निवासी आराजी लेन को कैलिया तिराहे से और गुरुवार की सुबह सात बजे मारकंडेयश्वर तिराहे से  मुश्ताक अहमद निवासी आजाद नगर व कल्लू कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल बलिराज शाही द्वारा बताया गया है कि मुश्ताक इसी गोल में शामिल है और बीफ सप्लायर है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया