राधा कृष्ण की नगर मे भक्तो द्वारा निकाली गया भव्य शोभा यात्रा*


जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोट 

०-लगभग तीन माह बाद उसी जगह पर विराजमान किये गये राधा कृष्ण

जालौन।राधा कृष्ण की भब्य शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से निकाल कर पुराने अस्पताल में बने मंदिर पर हबन पूजन स्थापित किया गया।इस शोभा यात्रा मे भक्तो ने भक्ति गीतो पर जमकर ठुमके लगाये।
लगभग तीन माह पूर्व जिला पंचायत की जगहपर बने राधा कृष्ण के मंदिर को जिलापंचायत द्वारा अतिक्रमण के चलतेतुडवाये जाने पर तमाम हिन्दू संगठनो ने स्थानीय प्रशासन तथा जिलापंचायत का जमकर विरोध किये जाने पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी,तथा सदर विधायक द्वारा  भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण कराये जाने का आश्वासन दिया गया था।जिसके चलते मंदिर निर्माण पूर्ण होने पर गुरूवार को राधा कृष्ण की प्रतिमा को स्थापित किया गया।मंदिर टूटने के समय पर राधा कृष्ण की मर्ति को कोतवाली परिसर मे बना रक्षेश्वर महादेव के मंदिर मे रखा गया।उक्त राधा कृष्ण की प्रतिमा को पूरे श्रध्या और विश्वास के साथ कोतवाली मंदिर से ले जाया गया।राधा कृष्ण की भव्य शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई।भक्तों द्वारा शोभा यात्रा मे भक्ति गीत पर जमकर ठुमके लगाए गये।शोभायात्रा कोतवाली से काली माता मंदिर होते हुये तहसील रोड,पानी की टंकी से सब्जी मंडी के रास्ते से होते हुए पुराने अस्पताल स्थित मंदिर पर समाप्त कीगयी।जहा विधिवत वेदांताचार्य द्वारा हवन-पूजन नरेंद्र पांडे, तथा उनकी पत्नी मधु पांडे द्वारा किया गया।कोतवाली से राधा कृष्ण की प्रतिमा को गौ रक्षा समिति के स्थापक तथा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अनिल शिवहरे,वरिष्ठ पत्रकार महेश स्वर्णरकार,रामकेश साहू,पुष्पेंद्र यादव,तथा दिनेश लोहिया मनोज शिवहरे को पुलिस द्वारा सौपागया।उक्त लोगो ने बड़े भक्ति भाव से मूर्ति को रथ पर विराज मान किया।इस मौके पर नगर से लगभग एकसैकडा से अधिक महिला पुरुष भक्त साथ रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया