खर्रा समिति शहजादपुरा में कर्जा बसूली पर अधिकारियों का चला चाबुक
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोट
जालौन तहसील के ग्राम धनौरा कला में बड़े बकायेदारों के खिलाफ अधिकारियों द्वारा अभियान चलाया गया जिसमें नुक्कड़ नुक्कड़ पर एकमुश्त समझौता समाधान का बखान किया गया एवं बड़े दुकानदारों के नाम बताए गए जिसमें जीएम साहब एडीओ साहब एवं सचिव साहब भी मौजूद रहे साथ ही समिति के कर्मचारी व पुलिस प्रशासन भी साथ में रहा जिसमे क्षेत्र के किसानों को हिदायत दी गई 30 जून तक अपना पैसा जमा करा लें अन्यथा विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की जाएगी जिसमे हरकोती से रामजी उर्फ कल्लू पाड़े 2.50लाख का बकाया रमाशंकर रामनाथ पाड़े, एवम धनोराकला से राजवीर सिंह गौर, संजीव गौर, देवेंद्र गौर,विपेंद्र गौर, चरण सेवक करनेश गुर्जर, ज्ञान सिंह गुर्जर, धर्मेंद्र गुर्जर, राधेलाल वर्मा राजेंद्र वर्मा, रामशरण गुर्जर आदि एवं ग्राम खर्रा से बृज भूषण सिंह,सुरेंद्र कुमार,धर्मेंद्र तिवारी गायर से विनय लिछारिया,भगवान दास,योगेंद्र सिंह पटेल,अरुण कुमार,शहजादपुरा से बलखण्डी कुशवाहा,चन्दन सिंह,राजेन्द्र दोहरे,लाखन रजक,रामलला दुवे,दशरथ रजक,जानकी वर्मा, आदि लोगो को कड़ी हिदायत दी गई ओर समझौते के साथ व ट्रांसफर इंट्री के तहत जमा करवाने की सलाह दी गयी जिससे किसान आराम से अपना कर्जा जमा करा सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें