एट-पूंछ के पिकअप अनियंत्रित होकर हाईवे पर पल्टी,दर्जन भर बच्चे व महिलायें घायल
उरई(जालौन)।एन.एच. 27 पर दिखा रफ्तार का कहर।तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित पिकअप हाइवे पर पलटी। पिकप पर साबर लोगो की माने तो ड्राइवर को नींद आने की वजह से हुआ हादसा। पिकप गाड़ी में सवार मासूम बच्चो एवं महिलाओं सहित एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल बताए जा रहे।सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने घायलों को झाँसी मेडिकल कॉलेज इलाज हेतु भेजा।जनपद जालौन एवं झाँसी जनपद के सीमा क्षेत्र एट -पूंछ के एन.एच. 27 झाँसी- कानपुर हाइवे की घटना।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें